crossorigin="anonymous">
top of page

लोकसभा चुनाव -ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीनों का पहले चरण का रेण्डमाइजेशन सम्पन्न.

ree

जबलपुर| भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव के तय कार्यक्रम के अनुसार आज गुरुवार को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में कलेक्टर कार्यालय स्थित एनआईसी के वीसी रूम में ईव्हीएम की बैलट और कंट्रोल यूनिट एवं व्हीव्हीपेट मशीनों का पहले चरण का रेण्डमाइजेशन संपन्न हुआ ।


ree

रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, अपर कलेक्टर नाथूराम गौंड, उप जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र सिंह एवं सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित थे । रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया एनआईसी के इंचार्ज ऑफिसर आशीष शुक्ला ने निर्वाचन आयोग के सॉफ्टवेयर ईएमएस 2.0 से संपन्न कराई । पहले चरण के रेण्डमाइजेशन में ईव्हीएम की कंट्रोल और बैलट यूनिट एवं व्हीव्हीपेट मशीनों को विधानसभा क्षेत्र आवंटित किये गये । पहले चरण के रेण्डमाइजेशन के बाद इन मशीनों को अब रामपुर स्थित ईव्हीएम वेयरहाउस से जवाहरलाल कृषि विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में विधानसभावार बने स्ट्रांगरूम में शिफ्ट किया जायेगा ।

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page