श्रीराम महायंत्र की विशाल रथयात्रा कल जबलपुर पहुंचेगी
- devanshbharatnews
- Nov 12, 2024
- 1 min read

जबलपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में आज श्रीराम महायंत्र रथयात्रा के संबंध में बैठक आयोजित की गई।जिसमें पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्याय, अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि कांची में बने श्री राम महायंत्र की विशाल रथयात्रा तिरुपति से प्रस्थान कर सिवनी होते हुए जबलपुर जिले में प्रवेश करेगी। कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि श्री राम महायंत्र जो कि 80 किलो के गोल्ड प्लेटेड है।रथ यात्रा का स्वागत बरगी के आगे जबलपुर जिले की सीमा में गरिमामय रूप से किया जाएगा । इसके लिए उन्होंने प्रशासन, पुलिस व जनपद के अधिकारियों से कहा कि श्री राम महा यंत्र रथ का भव्य स्वागत करे।
जिले में प्रवेश करने के बाद शाम लगभग 4.30 बजे श्रीराम महायंत्र रथ की एक सभा पिसनहारी की मढ़िया के पास होगी ,जहां जनप्रतिनिधियों के साथ सामान्य जन को भी श्री राम महायंत्र के दर्शन का सौभाग्य मिलेगा।
इसके बाद रथ सूपाताल, छोटीलाइन, बंदरिया तिराहा होते हुए गौरीघाट पहुंचेगी।गौरी घाट में साधु संतों व लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह तथा अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा पूजन अर्चन किया जाएगा। कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि श्री राम महायंत्र रथ सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेगी।
उन्होंने कहा कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर में श्री राम महायन्त्र की स्थापना करने के पूर्व विशाल रथयात्रा जबलपुर पहुंचने पर संस्कारधानी के लोगों को श्री राम महायन्त्र के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा।रथ दूसरे दिन सुबह लगभग 10 बजे के आसपास कटनी के लिए प्रस्थान करेगी।
Comments