इश्क का जुनून ऐसा प्रेमी ने प्रेमिका के पिता को अपने दोस्तों के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट
- News Writer

- 21 अप्रैल 2022
- 2 मिनट पठन

jabalpur गोरखपुर के रामपुर में दरमियानी रात किराना दुकान संचालक को चाकुओं से गोदकर जबलपुर. मैं आरोपियों के हौसले हो रहे हैं बुलंद आए दिन अपराधों को दे रहे अपराधी अंजाम वही एक मामला। उतार दिया गया जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी का माहौल है | वारदात को अंजाम देकर तीनों हमलावर भाग गए| पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है| बताया जा रहा है कि आरोपियों में से एक मृतक की बेटी से बात करता था, जिस पर मृतक ने आपत्ति जताई थी, इसी बात को लेकर विवाद के बाद आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है| गोरखपुर पुलिस ने बताया कि बृज मोहन नगर रामपुर निवासी
39 वर्षीय बसंत पटेल किराने की दुकान चलाता है| उसके पड़ोस में ही नमन उर्फ अभिषेक पटेल का घर है| नमन अक्सर बसंत की बेटी से बात करता था| इस बात को लेकर बसंत पटेल ने कई बार आपत्ति जताई थी और नमन से उसकी बेटी से बात करने मना किया था इसी बात को लेकर कल रात करीब 11:30 बजे नमन उर्फ अभिषेक पटेल तथा बसंत पटेल के बीच विवाद हो गया| विवाद के दौरान नमन का दोस्त आदि उर्फ़ आदित्य साहू एवं रामदास पटेल भी आ गए और बसंत के साथ तीनों मारपीट करने लगे| मारपीट के दौरान आरोपियों ने अपने पास रखा चाकू निकाला औरऔर बसंत पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया| चाकू के वार से बसंत को पेट, कमर एवं शरीर में गंभीर चोट लग गई और वह खून से लथपथ होकर मौके पर गिर गया।| बसंत की आवाज सुनकर उसके परिजन एवं पडोस के लोग दौड़े तो तीनों हमलावर मौके से भाग गए| घटना के बाद बसंत के परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन उसके पहले ही बसंत की मौत हो चुकी थी| वारदात की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची गोरखपुर पुलिस ने हमलावर आरोपी नमन उर्फ अभिषेक पटेल, रामदास पटेल एवं आदि उर्फ़ आदित्य साहू के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है| गोरखपुर थाना प्रभारी बृजभान सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश में उनके सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा|
.png)







टिप्पणियां