crossorigin="anonymous">
top of page

एस्कान कम्पनी के द्वारा किये जा रहे अवैध उत्खनन के विरुद्ध तहसीलदार व नायब तहसीलदार ने की कार्यवाही एक्सन मूड पर राजस्व अमला, कर रही ताबड़तोड़ कार्रवाई


ree

देवांश भारत। नेशनल हाइवे 45 कुंडम शहपुरा रोड में एस्कान कंपनी के द्वारा कार्य किया जा जो लगातार अवैध उत्खनन कर कार्य कर रहा था जिसकी शिकायत मिलने पर एसडीएम शहपुरा ने तहसीलदार शहपुरा को कार्यवाही के लिये निर्देशित किया जिसके बाद तहसीलदार शहपुरा पुष्पेंद्र पन्द्रे व नायब तहसीलदार रैपुरा शैलेश गौर ने मौके पर पहुच कार्यवाही की जिसमे हल्का पटवारी ‌द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि ग्राम टिकराखम्हरिया प ह नं.48 रा नी मं. कोहानी देवरी तहसील शहपुरा जिला डिण्डौरी में तहसीलदार शहपुरा, नायब तहसीलदार रयपुरा, राजस्व निरीक्षक कोहानी देवरी के द्वारा उक्त ग्राम स्थित भूमि खसरा क्र 3 रकवा 1.19 है. का अंश रकवा 0.08 है मद शासकीय नाला तथा खसरा क्र. 6/2 रकवा 1.78 है.


ree

भूमि मद निजि भूमि स्वामी-दशवंत उड़के पिता मुकुंदी उड़के जाति गौड का नाम राजस्व अभिलेख में दर्ज है के अंश रकवा 85 मीटर लंबाई, 145 मीटर चौडाई, 10 मीटर गहराई (85-145-10=123250 घनमी.) में एसकॉन कंपनी के द्वारा बिना अनुमति के अवैध उत्खनन तथा अवैध ब्लास्टिंग हेतु ड्रिलिंग करते पाया गया।

शाहपुरा से। लीलाराम साहू की रिपोर्ट

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page