crossorigin="anonymous">
top of page

कलेक्टर के तानाशाह रवैए से परीक्षार्थी हो रहे परीक्षा के बंचित,

  • लेखक की तस्वीर: News Writer
    News Writer
  • 23 फ़र॰ 2022
  • 1 मिनट पठन

ree

भिण्ड,कलेक्टर के तानाशाह रवैए से परीक्षार्थी हो रहे परीक्षा के बंचित, पूर्व मंत्री राकेश सिंह ने कहा यह शिवराज सिंह मामा का तालिबानी फरमान है

उन्होंने कहा बच्चों पर नियम न थोपे जाएं, सुधार नहीं हुआ तो उतरेंगे सड़कों। अभिवाबक बोले बच्ची मर जाएगी तो कलेक्टर देगे।

माध्यमिक शिक्षा मंडल दुआरा ली जा रहीं हाईस्कूल इंटरमीडिएट परीक्षाओं को लेकर बच्चों में तनाव है। वहीँ ज़िला प्रशासन के समय पाबंदी सम्बन्धी थोपे जा रहे नियमों के कारण दिन-ब-दिन परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित हो रहे हैं। यही कारण की आज सेंकडो की संख्या में बच्चे अनुस्थित हो रहे हैं। सोमवार के रोज़ भी शासकीय उत्कृष्ट क्रमांक एक परीक्षा केंद्र पर आधा सैंकड़ा के करीब परीक्षार्थियों ने प्रवेश की लेकर सेंटर के बाहर धरना प्रदर्शन किया,उनका आरोप था समय से पहले परीक्षा केंद्र का गेट बंद करदिया गया। वहीँ अभिभावकों का कहना है बच्चे तनाव में है। वहीँ मौके पर एसडीएम सहित पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को समझाइश दी। वहीं पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह ने कहा है यह तथाकथित मामा शिवराज सिंह चौहान का तालिबानी फरमान है परीक्षाएं तो हमने भी दी हैं लेकिन इस तरह से तानाशाही रवैया कभी नहीं रहा अगर बच्चों की हित में कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया तो हम उतरेंगे सड़कों पर बच्चों पर तालिवानी फरमान थोपने नहीं देंगे।



टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page