crossorigin="anonymous">
top of page

कोरोना टीकाकरण महाअभियान- सीएम शिवराज ने की जनता से ये अपील


भोपाल। शत प्रतिशत टीकाकरण के प्रयास कर रही सरकार ने आज 24 नवम्बर को टीकाकरण महाअभियान चलाया है। पूरे प्रदेश में बनाये गए टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण की व्यवस्था सरकार ने की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि जिन्होंने अभी तक टीकाकरण नहीं कराया है वे कोरोना की वैक्सीन अवश्य लगवाएं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता से अपील की है कि आज फिर टीकाकरण महाभियान के अंतर्गत निर्धारित केंद्रों पर टीकाकरण किया जायेगा। पिछले टीकाकरण महाअभियानों की तरह ही इस बार भी आप आगे आएं और शत प्रतिषत वैक्सीन लगवाकर टीकाकरण महाअभियान को सफल बनायें।टीकाकरण महाअभियान को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का असर भी देखने को मिल रहा है। लोगों के उत्साह का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सर्दी के बावजूद दोपहर 12 बजे तक प्रदेश में 4 लाख 75 हजार 859 लोग वैक्सीन लगवा चुके थे।

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page