क्राइम ब्रांच भोपाल ने शातिर गिरोह का किया पर्दाफाश
- News Writer

- 17 नव॰ 2021
- 1 मिनट पठन
क्राइम ब्रांच भोपाल द्वारा

आरोपियों ने लगभग 80 लाख रूपये का मशरूका चोरी करना किया स्वीकार
भोपाल क्राइम ब्रांच की एक विशेष टीम ने मुखवरी मिलने पर जब टीम द्वारा अलग अलग जगह दबिश दी गई तो कई खुलासे हुए और चोरी का सामान भी बरामद हुआ ।
08 आरोपियों से सोने/चांदी के जेवरात, घरेलु सामान व चोरी के 03 चार पहिया व 03 दो पहिया वाहन सहित लगभग 41 लाख रूपये का माल बरामद, शेष बरामदगी की कार्यवाही जारी हे
आरोपियों के द्वारा भोपाल के थाना पिपलानी, अयोध्या नगर, बागसेवनिया, मिसरोद, कोलार, कोहेफिजा, छोला मंदिर, गांधीनगर, निशातपुरा क्षेत्र की 15 नकबजनी की वारदात स्वीकार की है।
आरोपियों द्वारा थाना परवलिया सडक, खजूरी सडक व अशोका गार्डन क्षेत्र से 03 वाहन चोरी करना स्वीकार किया है।
आरोपी दिन के समय सूने फ्लेटो को बनाते है निशाना।
.png)







टिप्पणियां