crossorigin="anonymous">
top of page

क्राइम ब्रांच भोपाल ने शातिर गिरोह का किया पर्दाफाश

क्राइम ब्रांच भोपाल द्वारा

ree

आरोपियों ने लगभग 80 लाख रूपये का मशरूका चोरी करना किया स्वीकार


भोपाल क्राइम ब्रांच की एक विशेष टीम ने मुखवरी मिलने पर जब टीम द्वारा अलग अलग जगह दबिश दी गई तो कई खुलासे हुए और चोरी का सामान भी बरामद हुआ ।

08 आरोपियों से सोने/चांदी के जेवरात, घरेलु सामान व चोरी के 03 चार पहिया व 03 दो पहिया वाहन सहित लगभग 41 लाख रूपये का माल बरामद, शेष बरामदगी की कार्यवाही जारी हे

आरोपियों के द्वारा भोपाल के थाना पिपलानी, अयोध्या नगर, बागसेवनिया, मिसरोद, कोलार, कोहेफिजा, छोला मंदिर, गांधीनगर, निशातपुरा क्षेत्र की 15 नकबजनी की वारदात स्वीकार की है।

आरोपियों द्वारा थाना परवलिया सडक, खजूरी सडक व अशोका गार्डन क्षेत्र से 03 वाहन चोरी करना स्वीकार किया है।

आरोपी दिन के समय सूने फ्लेटो को बनाते है निशाना।

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page