crossorigin="anonymous">
top of page

जबलपुर के कठोन्दा पटाका मार्किट में बड़ी आग


ree

जबलपुर - जबलपुर के कठौदा स्थित शहर के मुख्य पटाखा बाजार में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई जिस आग की चपेट में 7 से 8 पटाखा की दुकानें आ गई और उनमें तेज धमाके के साथ दुकानों के अंदर ही बम फूटने लगे जिसको लेकर पहले तो फटाका व्यापारियों ने फायर सिलेंडरों से आग को काबू करने का प्रयास किया लेकिन उनके सारे प्रयास विफल रहे जिसके बाद इस भीषण आग की सूचना नगर निगम के दमकल विभाग को दी गई जिस सूचना पर फायर ब्रिगेड की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुची और आग पर काबू पाया इधर अचानक लगी आग से लाखों रुपयों का फटाका जलकर राख हो गया इसके साथ ही कई दो पहिया वाहन भी फाटकों की आग में जलकर खाक हो गए और आग से उठता धुआं कई किलोमीटर दूर से ही नजर आ रहा था इधर इस बात की खबर पा कर जबलपुर कलेक्टर एसपी सहित लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह भी मौके पर पहुच गए थे औऱ आग से पीड़ित फटाका व्यापारियों को हर संभव मदद का भरोसा दिया यहां पर आपको बता दें कि कठौन्दा इलाके मे पटाखे की 50 से ज्यादा दुकानें संचालित की जाती है और 7 से 8 फटाका दुकानों में रखा फटाका आग की भेंट चढ़ गया है और जिला प्रशासन ने इस भीषण अग्नि कांड की जांच के आदेश दे दिए है


जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page