crossorigin="anonymous">
top of page

जबलपुर में क्यों फूट रही रमनगरा पाइप लाइन...भ्रष्टाचार की जांच हो विपक्षी दलों ने किया नगर निगम के गेट के सामने प्रदर्शन ।


ree

जबलपुर - जबलपुर रमनगरा राईजिंग पाईप लाइन के बार-बार फूटने से आधे शहर में पानी की समस्या निर्मित हो रही है। आये दिन रमनगरा की पाईप लाईन फूटने से विपक्षी दलों के पार्षदों ने नगर निगम गेट के सामने धरना प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, उपनेता प्रतिपक्ष शगुफ्ता उस्मानी गुड्डू नबी एवं सचेतक अयोध्या तिवारी ने बताया कि रमनगरा राईजिंग पाईप लाईन का विस्तार 2012 में लगभग 18-20 करोड़ की लागत से कराया गया। 2012 से 2021-22 तक 60 से अधिक बार फूट चुकी है। एक बार पाईप लाईन बनाने का खर्च 2-3 लाख रूपये आता है। नई नगर सत्ता के सत्ता में आने के बाद भी उपरोक्त राईजिंग पाईप लाईन अब तक 10 बार फूट चुकी है वर्तमान में कुछ दिन पूर्व लगभग 12 दिनों तक शहर की जनता को जल संकट से जूझना पड़ा। पाईप लाईन फूटने के बाद महापौर और एमआईसी के सदस्य मौके पर निरीक्षण के लिये भी नहीं पहुंचे। राईजिंग लाईन को डालने में भारी भ्रष्टाचार किया गया है, और करोडों रूपयों को बर्बाद किया गया है। कांग्रेस पार्षद दल ने पाइप लाइन डालने में हुये भ्रष्टाचार की जांच एवं वैकल्पिक पाईप लाईन तत्काल डालने की मांग की है। धरना स्थल पर अपर आयुक्त आरपी मिश्रा एवं कार्यपालन यंत्री कमलेश अग्रवाल ने मौके पर पहुंच कर ज्ञापन लिया एवं समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। धरना प्रदर्शन में पार्षद वकील अंसारी, संतोष दुबे पंडा, जितेन्द्र सिंह ठाकुर, मुकीमा याकूब अंसारी, गार्गी रामकुमार यादव, अदिति अतुल बाजपेई, दीप्ति अमर रजक, अरूणा संजय साहू, रितु राजेश यादव, गुड्डू तामसेतवार, सत्येन्द्र चौबे, कलीम खान, अख्तर अंसारी, राकेश पांडे, तुलसा लखन प्रजापति, हर्षित यादव, सांसद प्रतिनिधि ताहिर अली आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page