जबलपुर में सफाई को लेकर निगमायुक्त प्रीति यादव का नजरिया सख्त । आज संभाग क्रमांक 3, 4 और 13 के वार्डों का निगमायुक्त ने किया आकस्मिक निरीक्षण
- devanshbharatnews

- 27 अक्टू॰ 2024
- 1 मिनट पठन

जबलपुर - जबलपुर शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव का नजरिया सख्त दिखाई दिया। आज सुबह-सुबह सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के समय उन्होंने देखा कि भंवरताल के चारों तरफ काफी देर से झाड़ू लगाई जा रही थी। निगमायुक्त श्रीमती यादव ने मुख्य स्वच्छता निरीक्षक संदीप पटेल को समक्ष में बुलाकर सही समय पर सफाई कराने और गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने आज सुबह-सुबह रामपुर से लेकर गोरखपुर और नेपियर टाउन क्षेत्र में खुद जाकर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के अवसर पर निगमायुक्त ने मुख्य स्वच्छता निरीक्षकों से सफाई संरक्षकों की उपस्थिति की जानकारी ली और शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के मौके पर निगमायुक्त ने नाला-नालियों की सफाई भी देखी एवं सभी नालों को कवर्ड रखने निर्देश दिए।
जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट
.png)







टिप्पणियां