crossorigin="anonymous">
top of page

जबलपुर शहर अब ले रहा है महानगर का स्वरूप महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’मेयर इन काउंसिल बैठक में शहर हित में महात्वपूर्ण निर्णय लिये गए - महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’



ree

जबलपुर - महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें शहर हित में अनेक महात्वपूर्ण निर्णय लिये गए। बैठक के दौरान महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने बताया कि जबलपुर शहर अब महानगर का स्वरूप ले रहा है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि डोर टू डोर कचरा परिवहन व्यवस्था के लिए टेण्डर स्वीकृत कर दिये गए हैं। उन्होंने बताया कि अब एक ठेकेदार से नहीं बल्की 4 जोनों में विभाजित 79 वार्डो में 4 समितियॉं घर-घर से कचरा कलेक्शन का कार्य संभालेगी। इसके साथ महापौर ने बताया कि 25 अक्टूबर के पहले शहर की सफाई व्यवस्था के लिए नए सिरे से ठेकेदारों को कार्यादेश जारी किया जायेगा, इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये हैं।

मेयर इन काउंसिल की बैठक में आज उन प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई जिनमें शहर में 1 हजार रोजगार का सृजन होगा, वहीं दूसरी ओर शहर में 61 स्थानों पर व्यवस्थित पेड पार्किंग की सौगात भी मिलेगी, इससे स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा तथा अव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था को व्यवस्थित किया जायेगा। महापौर ने बताया कि 500 डेली नीडस सेन्टर खोले जायेगें जिसमें शहर के महिलाओं, पुरूषो, युवक-युवतियों और दिव्यांगों आदि को रोजगार मिलेगा तथा वार्ड के नागरिकों को अपने वार्ड में ही डेली उपयोग की चीजें सस्ती दरों पर उपलब्ध हो सकेगी।

मेयर इन काउंसिल की बैठक में आज 8 और लीज प्रकरणों को मंजूरी देकर नागरिकों को राहत प्रदान की गयी। उन्होंने यह भी बताया कि इसके पहले 840 प्रकरण लीज नामांतरण और फ्री होल्ड के प्रकरणों पर स्वीकृति प्रदान कर ऐतिहासिक रूप से नागरिकों को राहत प्रदान करने का कार्य किया गया है, जो अपने आप में एक मिशाल है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश भर में जबलपुर नगर निगम लीज नामांतरण एवं फ्री होल्ड के मामले में बेहतर ढंग से कार्य किया है। बैठक में मेयर इन काउंसिल के सदस्य सर्वश्री डॉं. सुभाष तिवारी, दामोदर सोनी, विवेकराम सोनकर, श्रीमती अंशुल राघवेन्द्र यादव, श्रीमती रजनी कैलाश साहू एवं निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के साथ अपर आयुक्त विद्यानंद बाजपेयी, प्रशांत गोटिया, अधीक्षण यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, उपायुक्त पी.एन. सनखेरे, संभव अयाची, श्रीमती अंकिता जैन, कार्यपालन यंत्री शैलेन्द्र मिश्रा, आदित्य शुक्ला, सहायक आयुक्त श्रीमती रचयिता अवस्थी, सूश्री अंकिता वर्मन, स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल, सहायक यंत्री सुनील दुबे, मेयर इन काउंसि के सचिव के.सी. पाण्डेय, बाजार अधीक्षक दिनेश प्रताप सिंह, स्वच्छता के सहायक नोडल अधिकारी अभिनव मिश्रा एवं विभागीय प्रमुख आदि उपस्थित रहे।


जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page