crossorigin="anonymous">
top of page

डिण्डोरी जिले के वनकर्मियों को कुचलने के आरोप में sdop करेंगे जांच, रेंजर पर हमला झूठ या सच,


ree

डिण्डोरी जिले के करंजिया में वनकर्मियों को कुचलने के आरोप में sdop करेंगे जांच, रेंजर पर हमला झूठ या

ree

व्यपारी ने लगाया वन कर्मियों पर 50 हजार रु मांगने, न देने पर झूठे मामले में फंसा देने की धमकी


डिंडोरी जिला के करंजिया थाना क्षेत्र की गोपालपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत वनग्राम चौरादादर में बीते दिनों व्यक्ति द्वारा वनकर्मियों पर कथित वाहन से कुचलने के प्रयास मामले में सच्चाई जल्द सामने आएगी। मीडिया से बातचीत के दौरान डिंडोरी पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि करंजिया टीआई की मौके पर ग्रामीणों से प्रारंभिक पूछताछ में व्यक्ति द्वारा वनकर्मियों को वाहन से कुचलने का ऐसा कोई मामला सामने नही आया है। फिर भी एसडीओपी से आगे जांच कराई जा रही है अगर ऐसे कोई तथ्य सामने आते है तो कार्यवाही की जाएगी।


जहाँ एक तरफ वनविभाग करंजिया के कर्मी ईश्वर सिंह परस्ते का आरोप है कि वनग्राम चौरा दादर में बाजार के दिन परिक्षेत्र अधिकारी पुष्पा सिंह सहित मय स्टॉफ गस्त पर गए हुए थे,जहाँ बाजार में गस्ती के दौरान एक व्यक्ति द्वारा हर्रा कचरिया खरीदी जा रहा था जिससे खरीदी से जुड़े दस्तावेज मांगा गया,लेकिन आरोप है उस व्यक्ति द्वारा अभद्रता करते हुए स्टाफ को अपने वाहन से कुचलने का प्रयास किया गया।जिसकी शिकायत पुलिस से की।

ree


वही दूसरी तरफ जिस व्यक्ति पर आरोप लगे है उसका नाम धर्मेंद्र सारीवान है जिसके द्वारा वन विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया गया है कि वनविभाग उल्टा उसके साथ बदसलूखि कर 50 हजार रुपये की डिमांड करने लगे,और राशि न देने पर झूठे मामलों में फसाने की धमकी दी,जिसके बाद धर्मेद्र जब मौके से जाने लगा तो वन कर्मियों ने अपना शासकीय वाहन सड़क में खड़ा कर दिया बाजू में मोटर साईकल खड़ी थी तो उसे बचाने के चलते वन बिभाग के वाहन से थोड़ा टकरा गया जिस पर आरोप लगाया जा रहा है कि कुचलने का प्रयास किया गया है,धर्मेंद्र ने भी इसकी शिकायत करंजिया थाना में की है।


बहरहाल मामला आरोप प्रत्यारोप से जुड़ा होने की वजह से डिंडोरी एसपी संजय कुमार सिंह ने जांच एसडीओपी से करवाने की बात कही है।अब देखना होगा कि आगे जांच में क्या सच्चाई सामने आती है ! मामला वाकई व्यक्ति द्वारा वन कर्मियों को कुचलने का प्रयास था या वनविभाग 50 हजार की डिमांड व्यक्ति द्वारा पूरा न करने पर पूरी साजिश रची गई ?


टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page