crossorigin="anonymous">
top of page

नवीनतम राजस्‍व रिकार्ड रूम को देखने पहुंचे पूर्व संभागायुक्‍त प्रभात पराशर


जबलपुर। पूर्व संभागायुक्‍त प्रभात पराशर आज नवीनतम राजस्‍व रिकार्ड रूम को देखने कलेक्‍ट्रेट पहुंचे। इस दौरान कलेक्‍टर श्री दीपक सक्‍सेना ने पुराने राजस्‍व रिकार्ड तथा अपडेटेड राजस्‍व रिकार्ड का भ्रमण कराया और बताया कि पहले यह राजस्‍व अभिलेखागार बहुत ही अस्‍त व्‍यस्‍त था, जिसे अपडेट कर आधुनिक रूप में लाने की अति आवश्‍यकता थी। क्‍योंकि आम जन को सहजता से वांछित रिकार्ड सुलभता के साथ उपलब्‍ध हो सके। अपडेटेड राजस्‍व रिकार्ड रूम में 1909-10 से अभिलेख उपलब्‍ध हैं, जो अब सहजता से कम्‍प्‍यूटर के माध्‍यम से उपलब्‍ध हो सकेंगे। अपडेटेड राजस्‍व रिकार्ड रूम को देखकर श्री पराशर ने इसकी सराहना भी की।

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page