पंखुरी परिवार द्वारा 25 युवा बेटियों को 6.5 कि. मी. निरंतर तक वीरांगना गरबा नृत्य प्रस्तुति करने पर सम्मानित
- devanshbharatnews
- Nov 25, 2024
- 1 min read
Updated: Nov 26, 2024

जबलपुर l पंखुरी परिवार (समाजसेवी संस्था) द्वारा विद्यालय में अध्यनरत 25 युवा बेटियों को वीरांगना शोभायात्रा में 6.5 कि. मी. तक की वीरांगना गरबा नृत्य की भव्य प्रस्तुति करने पर पंखुड़ी परिवार की (संरक्षिका) श्रीमती प्रवीण पाठक , (अध्यक्षा) श्रीमती अर्चना तिवारी एवं (मीडिया प्रभारी) श्रीमती रश्मि सिंह बघेल द्वारा सम्मान पत्र एवं उपहार स्वरूप बहुमूल्य दायित्व के साथ पुरस्कृत किया ।
コメント