crossorigin="anonymous">
top of page

प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बिल्‍कुल बर्दाश्‍त नहीं की जायेगी-कलेक्‍टर



ree

जबलपुर। कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना ने आज लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की। जिसमें उन्‍होंने मुख्‍य रूप से सीएम हेल्‍पलाईन प्रकरणों की विभागवार समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि, प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में सुनिश्चित करें। उन्‍होंने 50 दिन से अधिक के लंबित शिकायतों के कारण भी जाने और कहा कि अधिकारी इस दिशा में प्राथमिकता से कार्य करें और प्रकरणों का निराकरण करें। जिले की परफॉर्मेंस प्रकरणों के निराकरण से होता है, अत: इस दिशा में कार्य कर जिले की रैंकिंग सुधारें।

ree

उन्‍होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी दिन प्रकरण समाधान ऑनलाईन में चला जाये तो संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही निश्चित ही समझें। इसी प्रकार उन्‍होंने समय सीमा के प्रकरणों के संदर्भ में भी अधिकारियों को निर्देश दिये और कहा कि प्रकरणों के निराकरण में गंभीरता लायें, लापरवाही बिल्‍कुल बर्दाश्‍त नहीं की जायेगी। कलेक्‍टर श्री सक्‍सेना ने कहा कि राजस्‍व, नगर‍ निगम व अन्‍य विभाग इसमें अपना ध्‍यान केन्द्रित करें और जिले की रैंकिंग सुधारने की दिशा में कार्य करें।

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page