बाल कला एवं खेल शिविर के समापन पर आयोजित की गई पर्यावरण संरक्षण पर चित्रकला प्रतियोगिता
- devanshbharatnews

- 30 मई
- 1 मिनट पठन

जबलपुर। संभागीय बाल भवन जबलपुर द्वारा 1 मई से 30 मई तक संचालित अमृतकाल ग्रीष्मकालीन बाल कला एवं खेल शिविर के समापन पर आज शुक्रवार को राईट टाउन स्थित महारानी लक्ष्मी बाई पीएमश्री कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण पर केंद्रित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

संभागीय बाल भवन के संचालक गिरीश कुमार बिल्लौरे से प्राप्त जानकारी के अनुसार परांबा नेत्रालय एवं आरोग्य भारती महाकौशल प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 104 बच्चों ने भाग लिया। अमृतकाल ग्रीष्मकालीन बाल कला एवं खेल शिविर में शामिल हुए प्रतिभागियों के लिए 5 जून को महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अपरान्ह एक बजे से दीक्षांत समारोह का आयोजन भी किया जाएगा। इस अवसर पर प्रांत प्रमुख आरोग्य भारती देवेंद्र श्रीवास्तव, प्रांतीय सह सचिव आरोग्य भारती अनिता मिश्रा, डॉ रेणु पांडे सहित बड़ी संख्या में अभिभावक एवं प्रतिभागी मौजूद रहे।
.png)







टिप्पणियां