crossorigin="anonymous">
top of page

भारतीय सेना के पदाधिकारियों द्वारा धावकों, नेत्रहीन कन्याओं, एवं अन्य सामाजिक संगठनों का किया सम्मान


ree

जबलपुर - जबलपुर में स्वस्थ भारत और समृद्ध भारत के लिए आयोजित इस ऐतिहासिक सूर्या हाफ मैराथन के मंच से महापौर जगत बहादुर सिंह “अन्नू’’ ने हजारों की संख्या में उपस्थित धावकों में नारा लगाकर जोश और उत्साह भर दिया। सूर्या हाफ मैराथन के मंच से महापौर ने कहा कि भारतीय सेना कीर्तिमान ही नहीं रचती, बड़़े परोपकार भी करती है। उन्होंने कहा कि जिला एवं निगम प्रशासन के सहयोग से आयोजित इस ऐतिहासिक मैराथन की सफलता के लिए सभी सेना नायकों, धावकों, और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने आज जो कीर्तिमान रचा है उसके लिए मैं सभी जनों के प्रति साधूवाद ज्ञापित करता हॅूं। महापौर ने ऐतिहासिक सफल आयोजन में सहभागिता करने वाले नगर निगम के सभी अधिकारियों कर्मचारियों को विशेष रूप से बधाई दी है। महापौर द्वारा भारतीय सेना के पदाधिकारियों को भी बधाई दी गई क्योंकि पहलीबार भारतीय सेना के पदाधिकारियों ने सिविलियंस के साथ मिलकर एक साथ स्वस्थ्य भारत और समृद्ध भारत के संदेशों का संचार करने सूर्या हाफ मैराथन का आयोजन किया। महापौर ने बताया कि इस गौरवशाली मैराथन में 11000 से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया जिसमें 5 वर्ष से लेकर 91 वर्ष तक के धावक शामिल हुए।

ree

इस मौके पर भारतीय सेना उत्तर मध्य भारत के ले. जनरल जी.ओ.सी. पी.एस. शेखावत ने महापौर जगत बहादुर सिंह “अन्नू’’ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक सूर्या हाफ मैराथन की सफलता में महापौर और प्रशासन का हमे भरपूर सहयोग मिला। इस अवसर पर धावकों में जोश और उत्साह भरने पधारे पाटन विधान सभा क्षेत्र के विधायक अजय विश्नोई, बरगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीरज सिंह, कलेक्टर दीपक सक्सेना, निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव, अपर आयुक्त व्ही.एन. बाजपेयी, मनोज श्रीवास्तव, आदि के प्रति भी श्री शेखावत ने कृतज्ञता जाहिर करते हुए आभार व्यक्त किया।

ree

ले. जनरल जी.ओ.सी. पी.एस. शेखावत ने बताया कि आज दिनांक 17 नवम्बर 2024 को सूर्या हाफ मैराथन का दूसरा संस्करण जबलपुर कैंट के कोबरा ग्राउंड (फिटनेस प्लैनेट) में आयोजित करवाया गया। जो कि सेना के जवानों और जबलपुर के नागरिकों के लिए बेहद ही गौरवपूर्ण और उल्लेखनीय अवसर रहा। इस आयोजन में हमें 10 हजार के करीब धावकों के दौड़ने की उम्मीद थी, लेकिन जबलपुरवासियों के सहयोग और समर्थन ने सूर्या हाफ मैराथन और अधिक भव्य और आकर्षक बना दिया। इसमें 10 हजार से कहीं ज्यादा अधिक धावकों और फिटनेस प्रेमियों ने हिस्सा लिया। इस मैराथन में निम्न श्रेणियां निर्धारित की गई थी, जिसमें 21.097 कि.मी. के लिए 16 वर्ष, 10 कि.मी. के लिए 14 वर्ष एवं 5 कि.मी. के लिए 12 वर्ष से अधिक, एवं 3 कि.मी. के लिए 10 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के धावक शामिल हुए। इस मैराथन में देश के नागरिकों, सैन्य कर्मियों, छात्रों, एन.सी.सी.कैडेटों, स्कूली बच्चों सहित सभी उम्र और फिटनेस स्तर के धावकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

ree

ले. जर्नल जी.ओ.सी. पी.एस. शेखावत ने बताया कि सूर्या हाफ मैराथन में आकर्षण की बात यह रही कि इस मैराथन में दिव्यांग बच्चों के साथ-साथ ऐसे वर्ग को भी इस मैराथन का हिस्सा बनने का मौका मिला जो किसी कारणवश हमारे समाज में पिछड़ गया है। मैं इन सभी को हार्दिक धन्यवाद करता हूँ। इस मैराथन में जबलपुर के प्रसिद्ध स्थलों और प्राकृतिक सुंदरता को प्रदर्शित करने के लिए दौड़ के बीच में आने वाले मार्गों को सोच-समझकर डिजाइन किया गया था, जो सभी धावकों के लिए एक अनूठा और अदभुत अनुभव रहा। इसके साथ ही सभी धावकों को जबलपुर कैंट के हरे-भरे वातावरण में भारतीय सेना के जांबाजों के साथ कदम मिलाकर दौड़ने का मौका भी मिला। इस मैराथन में हर एक आयु वर्ग के विजेताओं और उपविजेता धावक को 15 लाख रूपए तक के पुरस्कार प्रदान किए गए, जो अपने आप में एक बहुत बड़ी बात हैं। इसमें पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए विजेता धावकों को पुरूस्कार के रूप में 2 ई-स्कूटी भी प्रदान की गयी। सूर्या हाफ मैराथन को मध्य कमान और जबलपुर वासियों के सहयोग से हर साल मध्य भारत एरिया के तत्वावधान में जबलपुर में आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन का थीम है “सूर्यमान रहो, गतिमान रहो“, इस मैराथन ने गति के साथ-साथ दृढ़ता, एकता और सेना के जवानों तथा नागरिकों के बीच मजबूत संबंधों को प्रदर्शित किया। यह मैराथन पूरे समाज में स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए सेना की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। शारीरिक फिटनेस और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए सूर्या हाफ मैराथन युवाओं के लिए खुद को चुनौती देने और अपने समर्पण एवं दृढ़ता के माध्यम से दूसरों को प्रेरित करने का अवसर प्रदान करता है। सेना के पदाधिकारियों में ब्रिगेडियर ललित शर्मा कमांडेंट ग्रेनेडियर्स रेजिमेंटल सेंटर, कर्नल मनीष जोशी डिप्टी कमांडेंट ग्रेनेडियर्स रेजिमेंटल सेंटर, वं लेफ्टिनेंट कर्नल गगनदीप सिंह पुरबा ग्रेनेडियर्स रेजिमेंटल सेंटर आदि भी उपस्थित रहे।


जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page