crossorigin="anonymous">
top of page

भोपाल में लोकमाता देवी अहिल्‍या बाई होल्‍कर की 300वीं जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगी जिले की 3 हजार महिलायें


ree

जबलपुर । नरेन्‍द्र मोदी के मुख्‍य आतिथ्‍य में लोकमाता देवी अहिल्‍या बाई होल्‍कर की 300वीं जयंती 31 मई को भोपाल के जम्‍बूरी मैदान में आयोजित है। यह पूरा कार्यक्रम नारी शक्ति को समर्पित होने के कारण जबलपुर से 3 हजार महिलाएं जो लाडली बहना, लखपति बहना व नारी सशक्तिकरण की मिसाल पेश करने वाली महिलाएं शामिल होने जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा जिले की इन महिलाओं को कार्यक्रम तक पहुंचाने के लिए 75 बस की व्‍यवस्‍था की गई है।

ree

प्रत्‍येक बस में ड्राईवर-कंडेक्‍टर के अलावा कोटवार, आशा कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत सचिव और जीआरएस होंगे। यात्रा के दौरान महिलाओं के भोजन व नाश्‍ते का समुचित प्रबंध किया गया है। साथ ही उनके विश्राम के लिए भोपाल में होटल की व्‍यवस्‍था भी की गई है। जिनमें कुंडम, मंझौली और सिहोरा की महिलाओं के लिए औबेदुल्‍लागंज के पास आरएस रॉलय पैलेस, जबलपुर व पनागर की महिलाओं के लिए विंध्‍याचल स्‍ट्रीट तथा शहपुरा और पाटन की महिलाओं के लिए धाकड़ गार्डन में व्‍यवस्‍था की गई है। कलेक्‍टर श्री दीपक सक्‍सेना की अध्‍यक्षता में आज इस संबंध में आयोजित बैठक में महिलाओं के साथ जाने वाले अनुरक्षकों को निर्देशित किया गया कि यात्रा के दौरान महिलाओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। इसके लिए जिला स्‍तर पर एक कंट्रोल रूम नंबर भी जारी किया गया है जो 9109980491 है। कलेक्‍टर श्री सक्‍सेना ने भोपाल यात्रा के दौरान सभी आवश्‍यक विषयों पर चर्चा कर संबंधित को निर्देश दिये कि यदि कहीं भी कोई दिक्‍कत होती है, तो जिला प्रशासन व कंट्रोल रूम को तुरंत सूचित करें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी सहित सभी संबंधित सीईओ व अनुरक्षक मौजूद थे।

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page