google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

म.प्र विधानसभा नेता प्रतिपक्ष ने साधा बीजेपी सरकार पर निशाना


जबलपुर में मध्यप्रदेश विधानसभा नेता प्रतिपक्ष का एक बड़ा बयान सामने आया है उन्होंने कहां है कि अब मध्य प्रदेश के मामा का मूड बदल गया है लिहाजा अब प्रदेश में विकराल स्थिति होने वाली है उन्होंने कहा कि अब भाजपा अलग-अलग नामों से जानी जा रही है कभी बजरंग दल तो कभी वनवासी दल तो कभी विश्व हिंदू परिषद तो कभी राम सेना के तमाम नाम आज भाजपा के हो चुके हैं इन लोगों ने आज आतंकवादी संगठनों को पैदा कर दिया है जो कि ट्रेनिंग कैंप चला रहे ।

विधानसभा नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इसकी अगर जांच हो जाए तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा आज जो लोग लाठी लेकर घूम रहे हैं गोविंद सिंह ने कहा कि सिवनी में कैंप चल रहा है बड़े-बड़े लोग वहां पर लाठी पड़ता लेकर घूम रहे हैं आदिवासी हत्या मामले में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि महज आधे घंटे के भीतर आखिर इतनी गांव के लोग कैसे पहुंच गए यह सब भाजपा की एक साजिश है इनका एक ग्रुप चल रहा है जो कि जगह-जगह लोगों के बीच आतंक फैला रहा है।

विधानसभा नेता प्रतिपक्ष ने सिवनी में दो आदिवासी युवाओं की हत्या के मामले में कहा है किसी भी आई थी अब न्याय की उम्मीद कहीं से भी नहीं है अब यह पूरा मामला न्यायिक जाँच में जाएगा कांग्रेस इस पूरे मामले को विधानसभा में भी उठाएगी और अगर फिर भी न्याय नहीं मिला तो फिर कोर्ट की शरण लेगी।

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page