crossorigin="anonymous">
top of page

म.प्र हाईकोर्ट ने सिविल जज वर्ग-2 का फाइनल रिजल्ट किया घोषित

  • लेखक की तस्वीर: News Writer
    News Writer
  • 28 अप्रैल 2022
  • 1 मिनट पठन

ree

जबलपुर । मप्र हाईकोर्ट ने सिविल जज वर्ग-2 परीक्षा 2019 के फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिए। जिसमें 350 उम्मीदवारों शामिल थे इन 350 उम्मीदवारों में से 137 को सफलता मिली है। इसमें सामान्य वर्ग के 98, ओबीसी के 12, एससी के 21 व एसटी के 6 उम्मीदवार सफल हुए हैं। वही सिविल जज वर्ग-2 परीक्षा में टाॅप करने वाली तीनों बेटियां हैं। जिसमें प्रथम स्थान प्रिया राठी, दीक्षा सिंह राठौर दूसरे स्थान पर और ज्योति फुस्कले को तीसरा स्थान मिला है। जबलपुर की पारुल जैन ने 25 तो अवनीश चौबे ने 83वीं रैंक हासिल की है। कमानिया गेट निवासी पारुल जैन ने बताया कि सिलेक्शन की खबर दोस्तों से मिली। मैं अपने परिवार की पहली सदस्य हूं, जो न्यायिक क्षेत्र में आई हूं। कोविड की चुनौतियों के बावजूद पढ़ाई पर ही सारा फोकस रहा। ये मेरा पहला प्रयास था। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से पीजी कर रही पारुल के पिता प्रशांत और मां रश्मि जैन की प्रेरणा मेरे काम आई।

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page