crossorigin="anonymous">
top of page

मध्यप्रदेश के फेमस बंटी-बबली ने मचाया उत्पात, पुलिस ने दबोचा चोर पति-पत्नि को

  • लेखक की तस्वीर: News Writer
    News Writer
  • 16 अप्रैल 2022
  • 1 मिनट पठन

ree

अभी तक आपने केवल फिल्मी बंटी-बवली को देखा और सुना है। पर हम आपको आज रियल लाईफ के बंटी बबली के बारे में बता हैं। दरअसल, मध्यप्रदेश की राजधानी इंदौर में और राजधानी भोपाल में बंटी-बबली के नाम से मशहूर पति-पत्नि का वारंट जारी किया गया है, जबकि पति फरार है। बता दे कि इंदौर पुलिस ने भोपाल में बंटी बबली के नाम से फेमस शातिर ठगी करने वाले पति – पत्नि की कारगुजारियों को उजागर कर पति – पत्नि को गिरफ्तार किया है।पत्नी ने इंदौर में अपने ही दोस्त से धोखाधड़ी कर किराए के एग्रीमेंट पर कार ली और किसी और व्यक्ति को 2 लाख में कार बेच दी। फरियादी सागर विश्वकर्मा की शिकायत पर पुलिस ने महिला आरोपी रश्मि राठौर और अनस सिद्दीकी को गिरफ्तार किया है वही अन्य साथियों की तलाश जारी है।

एमआईजी थाना पुलिस ने ठगी की घटना का खुलासा किया है। जानकारी के मुताबिक रश्मि राठौर ने अपने दोस्त की कार किराये पर ली और फिर उसे किसी और को बेच दिया। बताया जा रहा है कि रश्मि राठौर और पति अनस सिद्दीकी भोपाल में बंटी बबली के नाम से फेमस है और भोपाल में तल्लैया थाना क्षेत्र में ठगी की कई वारदातों को अंजाम दे चुके है और वहां उन पर कई मामले दर्ज है।


टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page