crossorigin="anonymous">
top of page

मानव कल्याण जन क्रांति परिषद का दसवां स्थापना दिवस

जबलपुर मानव कल्याण जन क्रांति परिषद दसवां स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ गीता पांडे द्वारा सिविक सेंटर पार्क में सबसे पहले पौधा लगाया गया एवं सदस्यों को 51 पौधे भेंट किए गए उसके बाद संगोष्ठी का आयोजन किया गया हिंदी हमारी मातृभाषा विषय पर ,संस्था के सभी सदस्यों ने विचार रखें और डॉ गीता पांडे ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है और हमें बचपन से अपने बच्चों में संस्कार डालना चाहिए हिंदी बोलने का संस्था द्वारा लगातार कार्यक्रम आयोजित रहेगा सभी पदाधिकारी सदस्य उपस्थित रहे जिनमें डॉ मुकेश जैन ,जगदीश शर्मा, गिरीश नेमा ,राजकुँअर, एडवोकेट भावना निगम, आशीष इन्यूज़, निर्मला श्रीवास्तव, अनिल दुबे ,कविता त्रिपाठी ,हेमलता तिवारी ,रेखा विश्वकर्मा , यसवंत कोस्टा,अनिल विश्वकर्मा, ममता ठाकुर, प्रेमलता ठकार ,रोशनी कुमरे ,भावना बेलवंशी, प्रवीण मल्होत्रा ,सुनील नामदेव ,एड.राजीव वर्मा ,नितिन खरे, वर्षा दुबे, विनीत दुबे इंद्र कुमार कुशवाहा , अनीता ठाकुर,उषा किरण दुबे,आदि सदस्य उपस्थित रहे।

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page