crossorigin="anonymous">
top of page

रांझी अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर एनएसयूआई ने की चिकित्सा शिक्षा मंत्री से मुलाकात

  • लेखक की तस्वीर: News Writer
    News Writer
  • 25 अप्रैल 2022
  • 1 मिनट पठन

ree

जबलपुर। जबलपुर के केंट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रांझी अस्पताल की अव्यवस्थाओं और कमियों को लेकरने प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से मुलाकात की। इस दौरान कार्यकर्ताओंं ने अस्पताल की खामियों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा। इस मौके पर केबिनेट मंत्री विश्वास ने हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को सौंपे गए ज्ञापन,में बताया गया कि रांझी के शासकीय अस्पताल की हालत अत्यंत खराब है। वहां डाक्टरों की पदस्थापना तो है, लेकिन जरूरत के वक्त डाक्टर उपलब्ध नहीं रहते। डाॅक्टरों के अस्पताल आने जाने का टाइम निश्चित नही है। हाल ही की एक घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि चुंगी नाका के पास दुकान चलाने वाले राजू भावसार नामक व्यक्ति को 23 अप्रैल को उपचार के लिए रांझाी अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उसे अस्पताल में करीब आधे घंटे तक कोई उपचार उपलब्ध नहीं हो पाया। अस्पताल मेंं मौजूद नर्सिंग स्टाफ ने भी राजू भावसार को हाथ तक नहीं लगाया। इस तरह से अस्पताल की अव्यवस्था के चलते उसकी मौत हो गई। केबिनेट मंत्री विश्वास सारंग से की गई शिकायत में बताया कि अस्पताल में रोगियों के लिए उपयोगी दवाओं और साफ-सफाई का अभाव है। अस्पताल में समय पर न तो डाक्टर मिलते हैं और न ही अन्य स्टाफ। इसकी वजह से जरूरत मंद मरीजों को न तो वक्त पर उपचार मिल पाता है और न ही अन्य प्रकार की सेवाएं। रांझी क्षेत्र की आबादी तीन लाख के आस पास है, लेकिन उसके अनुपात मेंं यहां के अस्पताल में व्यवस्थाएं बहुत कम हैं। लिहाजा प्रदेश सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए।

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page