crossorigin="anonymous">
top of page

वाहक जनित रोगों के नियंत्रण के लिए कार्यशाला संपन्‍न

ree

जबलपुर। मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया एवं अन्य वाहक जनित रोगों के नियंत्रण के लिए कार्ययोजना तैयार करने आज शनिवार को तकनीकी प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गयी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यशाला में चिकित्सा अधिकारियों को समन्वय स्थापित कर डेंगू से बचाव के कार्य करने के निर्देश दिये गये। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राकेश पहारिया ने डेंगू का तकनीकी एवं उपचार तथा सावधानियों पर प्रकाश डाला और चिकित्सा अधिकारियों की डेंगू की उपचार संबंधी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। इस दौरान व्हीएफजे की चिकित्सा अधिकारी डॉ कविता ओझा, डॉ सी. बन्डो, कैन्ट चिकित्सा अधिकारी डॉ रूपा सरकार, जिले के समस्त बीएमओ एवं शहरी यूपीएचसी के समस्त चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page