crossorigin="anonymous">
top of page

विश्व रक्तदाता दिवस पर रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से एसबीआई विजय नगर में आयोजित किया गया रक्तदान शिविर


ree

जबलपुर । विश्व रक्तदाता दिवस पर आज शनिवार को जिला रेड्क्रॉस सोसायटी के सहयोग से भारतीय स्टेट बैंक द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के अन्तर्गत बैंक के विजय नगर स्थित प्रशासनिक कार्यालय के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में भारतीय स्टेट बैंक के स्टाफ के अलावा अन्य सदस्यों ने मिलकर लगभग 150 यूनिट रक्तदान किया।

शिविर का शुभारंभ भारतीय स्टेट बैंक जबलपुर अंचल के उप महाप्रबंधक हरेराम सिंह द्वारा रक्तदान कर किया। शिविर में रक्त का संग्रह नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज, जबलपुर एवं जिला चिकित्सालय विक्टोरिया रक्त संग्रह केंद्र के सहयोग से सम्पन्न हुआ। रक्त संग्रह केंद्र नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर की ओर से डॉ शिशिर चनपुरिया, जिला चिकत्सालय विक्टोरिया के रक्त संग्रह केंद्र की ओर से डॉ अमिता जैन तथा रेडक्रॉस सोसायटी के कार्यकारिणी सदस्य सुनील गर्ग भी मौजूद थे।

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page