साइबर सिक्योरिटी जागरूकता अभियान
- devanshbharatnews

- 14 जन॰
- 1 मिनट पठन

जबलपुर। देश में पिछले दिनों में डिजिटल अरेस्ट सहित अन्य साइबर फ्रॉड की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है। इसको लेकर भारतीय स्टेट बैंक और म. प्र. पुलिस ने मिलकर जागरूकता अभियान शुरू किया है। इस अभियान के अंतर्गत, आज जबलपुर शहर मे एस. पी., जबलपुर, श्री सम्पत उपाध्याय, ए. एस. पी. श्री आनंद कलादगी, भारतीय स्टेट बैंक क्षे.का., जबलपुर १ के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री देवेश गोयल, क्षे.का., जबलपुर २ के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री आलोक बनर्जी एवं सभी उपस्थित सहायक महाप्रबंधकों ने जागरूकता के लिए एक मोबाइल वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अभियान के अंतर्गत मोबाइल वाहन में विडियो क्लिप के माध्यम से नागरिकों को एटीएम पिन, बैंक खाता विवरण ओटीपी जैसी गोपनीय जानकारियां किसी अनजान व्यक्ति के साथ साझा न करने की सलाह दी गई, साथ ही साइबर फ्रॉड डिजिटल धोखाधडी और उनसे बचने के तरीके बताए गए हैं। इसके साथ शहर के कुछ स्थानो पर नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया जा रहा है।

मोबाइल वाहन एवं नुक्कड़ नाटक टीम अगले दो दिनों तक शॉर्ट फिल्मों एवं नाटक का मंचन करते हुए लोगों को डिजिटल धोखाधड़ी के प्रति जागरूक एवं सतर्क करती रहेगी।
.png)







टिप्पणियां